Devdutt Padikkal made his Indian Premier League debut after being chosen in the playing XI for Royal Challengers Bangalore for their first clash against Sunrisers Hyderabad on September 21. The youngster marked his IPL debut not only with some magnificent shots but also with a class-oozing half-century.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच गया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एसआरएच ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ने पारी का आगाज किया और आरसीबी को तूफानी शुरुआत दी। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही पडीक्कल ने पचासा जड़ा और एक खास क्लब में शामिल हो गए।
#DevduttPadikkal #IPL2020 #SRHvsRCB